घाटशिला, नवम्बर 18 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या छह के निवासी प्रफुल्ल महतो के पुत्र सुनील महतो 27 की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। सुनील महतो की हत्या उसके दोस्त नीरज बेरा को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम स्थित एक लॉज से गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की बाइक, मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त रड को पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को थाना में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर यह जानकारी दी। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना के दिन नीरज बेरा और सुनील महतो बाइक से हवाई पट्टी जाकर शराब पी रहे थे। इसी बीच नशे में सुनील महतो ने नीरज बेरा को मां को लेकर गाली दी और शराब लाने की बात कही।नीरज दोबारा सुनील महतो की बाइक लेकर शराब लेने के लिए बाजार आया और शराब ली और अपने घर से र...