जमशेदपुर, जून 7 -- टाटा-चाकुलिया और टाटा-चाईबासा मेमू ट्रेनों की शुरुआत को लेकर थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष अनिल मोदी ने हर्ष जताते हुए सांसद विद्युतवरण महतो को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दोनों ट्रेनें कोल्हान के व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगी। जमशेदपुर राज्य का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है, जहां से चाईबासा और चाकुलिया जैसे क्षेत्रों के व्यापारी एवं आम नागरिक रोजाना खरीदारी करने आते हैं। नई ट्रेनों से न केवल व्यापारियों को सुगमता होगी, बल्कि आम यात्रियों का समय भी बचेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...