घाटशिला, मार्च 6 -- चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक प्रखंड के प्रमुख भुवनेश्वर करुणामय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अग्रणी प्रबंधक (एलडीएम) संतोष कुमार उपस्थित थे। बैठक में सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने विषय पर चर्चा की गई। इसके लिए बैंक एवं पंचायत प्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया गया। मुखिया संघ के अध्यक्ष राधानाथ मुर्मू ने कहा कि कई बैंकों द्वारा गरीबों को सरकार द्वारा दी जा रही पेंशन एवं आवास योजना की राशि लोन रिकवरी के नाम पर रोक ली जा रही है। यह उचित नहीं है। ऐसे में लाभुक अपना भरण पोषण तथा आवास का निर्माण कैसे कर सकेंगे। इस पर एलडीएम ने कहा कि कई बार बैंक को यह पता न...