घाटशिला, जुलाई 16 -- चाकुलिया: लगातार हुई बारिश के कारण चाकुलिया प्रखंड में धान रोपनी की रफ्तार धीमी है। बारिश के कारण समय पर धान के बिचड़े तैयार नहीं होने के कारण भी किसानों को धान रोपनी में परेशानी हुई है। पिछले दो दिनों से रह रह कर हल्की धूप होने से धान की रोपनी में कुछ तेजी आई है। प्रखंड कार्यालय कृषि विभाग के मुताबिक अभी तक प्रखंड क्षेत्र में 135 हेक्टेयर खेतों में ही धान की रोपनी हुई है। धूप निकलने के साथ ही धान की रोपनी में तेजी आएगी। चाकुलिया प्रखंड में इस वर्ष धान रोपनी का लक्ष्य 12847 हेक्टेयर है। विदित हो कि जून माह से ही बारिश होने का सिलसिला जारी है। जून महीना में 562 एमएम बारिश हुई थी। वहीं जुलाई महीना में बुधवार तक 288.8 एमएम बारिश हो चुकी है। रुक रुक कर बारिश होने का दौर जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...