जमशेदपुर, मई 8 -- चाकुलिया। चाकुलिया के डूमुरडीहा जंगल में बुधवार सुबह केंदू पत्ता तोड़ने गई डूमुरडीहा की बेहुला नायक (55) की हाथी ने पटककर मार डाला, वहीं साथ में मौजूद एक अन्य महिला भी घायल हो गई। घायल उदाल गांव की शांति देवी खाटुआ (55) को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए कटक रेफर कर दिया गया। सूचना पर वन विभाग की टीम प्रभारी वनपाल कल्याण महतो के नेतृत्व में मौके पर देर से पहुंची, जिससे नाराज ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और जमकर नारेबाजी की। बाद में विधायक समीर कुमार मोहंती और मुखिया शिव चरण हांसदा भी पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। वन विभाग की ओर से मृतका की पुत्रवधू गीता नायक को 50 हजार की सहायता राशि दी गई। शेष मुआवजा राशि की भुगतान प्रक्रिया दस्तावेज पूरे होने के बाद की जाएगी...