घाटशिला, जुलाई 22 -- चाकुलिया: लगातार हुई बारिश के बाद पिछले दो दिनों से धूप निकल रही है। इसके कारण चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में धान रोपनी अब रफ्तार पकड़ने लगी है। प्रखंड के विभिन्न पंचायत में किसान अपने खेतों में धान की रोपनी करवाने में व्यस्त हैं। चाकुलिया प्रखंड में इस वर्ष धान रोपनी का लक्ष्य 12847 हेक्टेयर है। विदित हो कि जून माह से ही बारिश होने का सिलसिला जारी रहा। जून महीना में 562 एमएम बारिश हुई थी। वहीं जुलाई महीना में भी पर्याप्त बारिश हुई। किसानों का मानना है कि जैसे-जैसे धूप में इजाफा होगा धान रोपनी में और तेजी आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...