घाटशिला, सितम्बर 15 -- चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत के जुगीपाड़ा स्थित प्राचीन रंकिणी मंदिर में श्री श्री रंकिणी पूजा युवा कमेटी द्वारा दो दिवसीय रंकिणी पूजा महोत्सव सोमवार से शुरू होगा। इसको लेकर मंदिर की भव्य सजावट की गई है। प्रथम दिन सुबह 10 बजे पक्का घाट तालाब से गाजे-बाजे के साथ महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। शाम को 7.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। महोत्सव के दूसरे दिन सुबह 10 बजे दशमी पूजा होगी और दोपहर एक बजे महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगी। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...