घाटशिला, जनवरी 8 -- चाकुलिया। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा बुधवारको चाकुलिया प्रखंड के डाक बंगला परिसर में मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती एवं पूर्व विधायक सह झामुमो प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर चाकुलिया प्रखंड के बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ आत्मीय माहौल में संवाद हुआ तथा संगठन को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए और जमीनी स्तर पर पार्टी को सशक्त करने पर चर्चा हुई। विधायक समीर कुमार मोहंती ने कार्यकर्ताओं के उत्साह और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी की असली ताकत कार्यकर्ता हैं। उन्होंने संगठन की एकता बनाए रखते हुए क्षेत्र के विका...