घाटशिला, अक्टूबर 6 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों किसानों की परेशानी बढ़ गई है। खेतों में धान के पौधों से बालियां निकलने के साथ ही जंगली हाथियों का उपद्रव भी काफी बढ़ गया है।जंगलों से निकलकर हाथी गरमा धान की फसल को खा रहे हैं और पैरों से रौंदकर उसे बर्बाद कर रहे हैं। प्रखंड की लोधाशोली पंचायत में पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे कलसीमूंग गांव में पिछले दो दिनों से जंगली हाथी शाम होते ही प्रवेश कर रहे हैं और जमकर उत्पात मचा रहे हैं। किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।विगत रात नौ हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया। हाथियों ने गांव के लखींद्र गोप, सुनील गोप, जगन्नाथ खिलारी, तारापद महतो समेत कई किसानों के खेतों में घुसकर धान की फसल को खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया। इस बर्बादी से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।किसानों ने बताया कि पिछले...