जमशेदपुर, जुलाई 5 -- हावड़ा-कांताबाजी इस्पात एक्सप्रेस के एक कोच के पहिए में शुक्रवार को ब्रेक बाइंडिंग हो गया, जिससे यात्रियों और रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन चाकुलिया स्टेशन के पास थी। यात्रियों में अफरातफरी मच गई और कई यात्री कोच से नीचे उतर आए। सूचना मिलते ही रेलवे के लगभग आधा दर्जन कर्मचारी पहुंचे और ब्रेक बाइंडिंग की तकनीकी खराबी को दूर किया। इस वजह से ट्रेन करीब आधे घंटे तक चाकुलिया स्टेशन पर खड़ी रही। हालांकि, तकनीकी टीम की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन ट्रेन को टाटानगर पहुंचने में डेढ़ घंटे से अधिक की देरी हुई। जब ट्रेन टाटानगर स्टेशन पहुंची तो कैरेज विभाग के कर्मचारियों ने कोच के पहियों की दोबारा जांच की। जानकारी के अनुसार, ब्रेक बाइंडिंग से कोच में आग लगने का खतरा बना रहता है।

हिंदी हिन्दुस्...