घाटशिला, सितम्बर 16 -- चाकुलिया। चाकुलिया- मटिहाना (बहरागोड़ा) मुख्य मार्ग पर अनधिकृत रूप से बनाए गए स्पीड ब्रेकरों को पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को हटवा दिया। पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दिव्यांशु कुमार के निर्देश पर कनीय अभियंता अफरोज आलम ने पुलिस बल की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बता दें कि चाकुलिया मटिहाना मार्ग पर अनधिकृत रूप से बनाए गए ऊंचे ऊंचे स्पीड ब्रेकरों के कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे थे। इससे आक्रोशित कालापत्थर के ग्रामीणों ने मुखिया शिवचरण हांसदा के नेतृत्व में रविवार को सड़क निर्माण का कार्य ठप करवा दिया था। स्पीड ब्रेकर नहीं हटाए जाने पर कार्य दोबारा शुरू नहीं होने देने की बात कही थी। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पथ निर्माण विभाग के अभियंता सोमवार दोपहर के बाद जेसीबी मशीन के...