घाटशिला, जुलाई 4 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड के प्रमुख धनंजय करुणामय की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय शिक्षा समिति की एक बैठक आयोजित की गई। इसमें चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के नौ उच्च विद्यालयों को प्लस टू में अपग्रेड करने की प्रखंड स्तरीय शिक्षा समिति के द्वारा जिला को अनुशंसा की गई। इनमें क्रमशः केएनजे उच्च विद्यालय चाकुलिया ,अपग्रेड हाई स्कूल बेंद, अपग्रेड हाई स्कूल लोधाशोली ,अपग्रेड हाई स्कूल गोहालडांगरा, अपग्रेड हाई स्कूल बालीबांध, एनडी रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय चाकुलिया, अपग्रेड हाई स्कूल बर्डीकानपुर, बीसी हाई स्कूल श्यामसुंदरपुर ,अपग्रेड हाई स्कूल मुढाल को प्लस टू में अपग्रेड किया जाएगा। इन विद्यालय में स्थानीय छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा लेने की सुविधा मिलेगी। विधायक समीर कुमार मोहंती के प्रयास से इसस...