जमशेदपुर, जून 25 -- चाकुलिया प्रखंड के छात्रों को निःशुल्क वितरण के लिए रखी गईं किताबों की चोरी एवं अवैध रूप से कबाड़ी को बेचने की घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए चाकुलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। जिन भवनों व विद्यालयों में पुस्तकें रखी थीं, उन्हें तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है, ताकि आगे किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हो सके। इस मामले में लिप्त पाए गए प्रखंड संसाधन केंद्र के नाइट गार्ड बापी दास को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से इस गंभीर लापरवाही पर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। दूसरी ओर, जिले के सभी प्रखंडों में पुस्तक वितरण व्यवस्था की गहन समीक्षा एवं जां...