घाटशिला, जून 21 -- चाकुलिया: चाकुलिया पुलिस ने शनिवार को नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक और नया बाजार के सुभाष चौक पर थाना प्रभारी संतोष कुमार के निर्देश पर एएसआई पीतांबर मंडल और किशुन तिरु के नेतृत्व में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया गया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस अभियान में भाग लेकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि युवा नशा के दलदल में डूबते जा रहे हैं। इससे बचाने के लिए यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ बेचने, खरीदने व सेवन करने वालों के बारे में पुलिस प्रशासन को सूचना दें।पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...