घाटशिला, जुलाई 19 -- चाकुलिया।चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय से सटी सबर बस्ती में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में चांदी और सोने जैसे आभूषण बरामद किया है। यह छापेमारी चाकुलिया पुलिस द्वारा ओड़िशा के रायगढ़ा पुलिस के सहयोग से की गई। मामले में एक महिला गीता सबर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य नेहा सबर मौके से फरार हो गई।छापेमारी की यह कार्रवाई चाकुलिया थाना कांड संख्या 48/2025, दिनांक 18 जुलाई 2025 के तहत की गई। यह छापेमारी रायगढ़ा थाना कांड संख्या 224/2025, दिनांक से जुड़ी है। इसमें रायगढ़ा पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में एक महिला संदिग्ध दिखी थी। इस सुराग के आधार पर चाकुलिया पुलिस ने संदेह के घेरे में आई नेहा सबर के घर पर छापा मारा, जहां से एक चांदी जैसी थाली बरामद की गई।नेहा के फरार होने के बाद उसके पड़ोसी गीता सबर के घ...