घाटशिला, मई 17 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में पंप घर नंबर दो के पास सड़क के किनारे पिछले एक साल से पाइप लीकेज होने से बेकार में पानी बह रहा है। इस पानी से एक गड्ढा भर गया है। इस गड्ढे के पानी में जानवर भी नहाते हैं। आश्चर्य की बात है कि इस गड्ढे के पानी में ही बीड़ी बस्ती और सबर बस्ती के बच्चे भी नहाते हैं। गड्ढे के गंदे पानी में नहाना बच्चों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। बावजूद, नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पाइप लीकेज को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। यह स्थिति नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान का माखौल उड़ा रही है। जानकारी हो कि इस गड्ढे के पानी में कुत्तों को भी नहाते देखा जाता है। वहीं बीड़ी बस्ती और सबर बस्ती के बच्चे भी नहाते हैं। परंतु नगर पंचायत प्रशासन तमाशबीन बना हुआ है। शनिवार को कई बच्चों को इस गड्ढे के पानी...