घाटशिला, जुलाई 7 -- चाकुलियाः बरसात के मौसम में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा चाकुलिया नगर पंचायतक्षेत्र की नालियों और जल जमाव स्थल पर एंटी लार्वा का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। नगर पंचायत के प्रशासक चंदन कुमार ने इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। लार्वा के जांच के लिए नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने घर घर जाकर जांच कर लोगों को जागरूक किया। कुल छह जगह डेंगू कू लार्वा मिले। लार्वा को नष्ट करके संबंधित लोगों को चेतावनी भी दी गयी। इस टीम में स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्ल्यू राजेंद्र कुमार महतो, विकास कुमार महतो महतो, नगर पंचायत के सफाई कर में असीम नाथ आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...