घाटशिला, सितम्बर 19 -- चाकुलिया थाना में शुक्रवार को दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन शांति समिति के सदस्य रवींद्र नाथ मिश्रा ने किया।अनुमंडल पदाधिकारी ने पूजा के सफल और शांतिपूर्ण संचालन के लिए कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने चाकुलिया की सभी पूजा कमेटियों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा। ताकि प्रशासन और कमेटी दोनों को सहूलियत हो। उन्होंने महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाने का निर्देश दिया और सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए शांति व भाईचारे के साथ पूजा मनाने पर जोर दिया। उन्होंने थाना प्रभारी संतोष कुमार को पूजा के अवसर पर हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात करने को कहा। नगर व्यवस्था के लिए उन्होंने नगर पंचायत के नगर प्रबंधक से ...