जमशेदपुर, अप्रैल 19 -- चाकुलिया में कैंप कार्यालय बनाकर रेलवे तीन नई लाइन बिछाने का काम शुरू करेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन चाकुलिया में नौ करोड़ से कैंप कार्यालय बनाने की तैयारी में है, ताकि चाकुलिया-बुरामारा, बादामपहाड़-क्योंझर और गुरुमाहिसानी-बांगडीपोसी में 228 किमी नई लाइन बिछाने के काम में सहूलियत से हो सके। झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की संयुक्त योजना में रेलवे 62 सौ करोड़ से ज्यादा खर्च करेगा। इससे चाकुलिया, गुरुमहिसानी और बांगड़ीपोसी मार्ग में 18 स्टेशन, 447 छोटे-बड़े पुल व तीन सुरंग बननी है। चाकुलिया में कैंप कार्यालय बनाकर रेलवे तीनों जगह लाइन के काम पर नजर रखेगा। इससे पहले 58 करोड़ से तीनों लाइन से जुड़े रेलवे यार्ड एवं स्टेशन के प्लेटफॉर्म विस्तार का आदेश हुआ था। मालूम हो कि चक्रधरपुर मंडल के बादामपहाड़ और गुरुमाहिसानी से क्यो...