घाटशिला, अगस्त 2 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह में निर्मित सोलर संचालित जल मीनार पिछले छह माह से खराब है। इसके कारण कई परिवार पेयजल के लिए परेशानियां झेल रहे हैं। नगर पंचायत द्वारा खराब जल मीनार की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर पाइप लाइन से पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति नहीं होती है। सिर्फ शाम को आधा घंटा के लिए पाइप लाइन से जलापूर्ति होती है। इससे पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। जब जल मीनार से जलापूर्ति होती थी तब लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता था। परंतु छह माह से सोलर संचालित जल मीनार खराब है और हमें पेयजल के लिए परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। नगर पंचायत के कनीय अभियंता रोहित लकड़ा ने कहा कि खराब जल मीनार के शीघ्र मरम्मत कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्त...