घाटशिला, जनवरी 15 -- चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत के रूपुषकुंडी गांव में देव नदी के किनारे स्थित सन्यासी पीठ में मकर पर्व के अवसर पर हिन्दु मिलन संघ और सन्यासी स्थान पूजा कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय सन्यासी पूजा गुरुवार से शुरू हुई। प्रथम दिन सन्यासी पीठ में पूजा करने के लिए सरडीहा, बांकशोल, रूपुषकुंडी, सांपधर और मानुषमुरिया समेत कई गांवों के ग्रामीणों के साथ साथ पंचायत से सटे पश्चिम बंगाल के कई गांवों के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुजारी अमल नायक ने पूजा अर्चना कराई। लोगों ने पूजा कर क्षेत्र की सुख ,शांति और समृद्धि का कामना किया। पूजा के बाद हरि नाम संकीर्तन आयोजित हुआ। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।लोगों का मानना है कि इस पूजा का इतिहास 300 वर्ष पुराना है। 16 और 17 जनवरी को भी विभिन्न प्...