घाटशिला, जुलाई 8 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत के मौरबेड़ा गांव में विगत रात्रि करीब 12 बजे एक जंगली हाथी घुस आया। हाथी ने गांव में रात भर उत्पात मचाया। हाथी ने धान खाने के लिए गांव के गोरा मुंडा के घर को तोड़ दिया। परिवार के लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे ने घर को तोड़कर घर के अंदर रखे तीन बोरा धान को खाकर और छींट कर बर्बाद कर दिया। हाथी ने धान के बोरा को घसीटते हुए सड़क पर ले गया और बर्बाद कर दिया। इससे गोरा मुंडा को भारी नुकसान हुआ है। गोरा मुंडा ने बताया कि विगत रात्रि करीब 12 बजे हाथी ने उनके घर को तोड़ दिया। वहीं घर में रखे तीन बोरा धान को भी बर्बाद कर दिया है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों हुई बारिश के कारण उनके घर का एक भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। हाथी द्वारा घर को तोड़े जाने से उनको भारी नुकसा...