घाटशिला, मई 12 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड के कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन के पास बोलटाक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा वंदे भारत के डिब्बे एवं चक्का निर्माण की फैक्ट्री लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। इसके लिए कंपनी ने कालियाम, गोदराशोल, चतराडोबा, जोड़िशा एवं अंधारिया मौजा को चिह्नित किया है। इस पहल से क्षेत्र के निवासियों में उत्साह और उम्मीद जगी है कि बेरोजगारी एवं पलायन की समस्या पर रोक लगने में सहायक सिद्ध होगी। इसके लिए ग्रामीणों की सहमति के लिए ग्रामसभा की बैठक कर सर्वसम्मति प्रस्ताव पारित करने के लिए ग्राम प्रधानों को पत्र दिया गया है। इस पत्र के आलोक में आगामी 12 मई को कालियाम गांव में ग्राम सभा की बैठक बुलाई गई है। जानकारी हो कि बोल्टाक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी भारतीय रेलवे की एक वेंडर कम्पनी है। इस क्षेत्र में ...