घाटशिला, नवम्बर 14 -- चाकुलिया। चाकुलिया के डालबंगला परिसर में गुरुवार को नव-दिगंत कला संस्कृति मंच चाकुलिया की बैठक संपन्न हुई। इसमें कोलकाता के सुप्रसिद्ध जात्रा पार्टी द्वारा चाकुलिया के डालबंगला मैदान में 10 एवं 11 दिसंबर को आयोजित होनेवाले बांग्ला जात्रा के मंचन के संबंध में चर्चा की गई। 10 दिसंबर को कोलकाता के अग्रगामी यात्रा कंपनी द्वारा "सेई हारानो सुर" एवं 11 दिसंबर को देवांजलि ओपेरा द्वारा "अकाल बोधनेर बाजना" का आयोजन किया जायेगा। इसकी सारी तैयारियां की जा रही हैं। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सह मंच के संरक्षक समीर मोहंती के अलावा मंच के अध्यक्ष गौतम दास, सचिव अरिंदम दे, उपाध्यक्ष गणेश दत्त, सह सचिव देवाशीष दास, कोषाध्यक्ष दिलीप दास समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...