घाटशिला, अक्टूबर 13 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के बड्डीकानपुर - कालापाथर पंचायत में पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे जोभी गांव में कुछ साल पूर्व लगभग 22 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन झाड़ियों से घिरा बेकार पड़ा है। देखरेख के अभाव में यह भवन खंडहर बनता जा रहा है। इस सामुदायिक भवन में लगे बिजली के उपकरण और पानी के मोटर भी खराब हो गए हैं। सामुदायिक भवन के चारों ओर झाड़ियों की भरमार है।‌ग्रामीण इस आलीशान भवन को उपयोग में नहीं ला रहे हैं।ग्रामीणों के मुताबिक इस सामुदायिक भवन का उपयोग कभी नहीं हुआ। निर्माण के बाद से ही इसमें ताला बंद है। नतीजतन जंगल झाड़ियों से घिरा यह सामुदायिक भवन बर्बाद हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...