घाटशिला, फरवरी 21 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया और कोकपाड़ा स्टेशन के बीच स्थित सुनसुनिया जंगल में अप रेलवे ट्रैक पर गुरुवार की सुबह एक हाथी आ पहुंचा। हाथी को कुछ ग्रामीण खदेड़ रहे थे। इसी दौरान हाथी जंगल में उत्तर दिशा की ओर से भागते हुए रेल लाइन को पार कर दक्षिण की ओर गया। विदित हो कि सुनसुनिया साल जंगल में अक्सर जंगली हाथी रहते हैं। इस जंगल के बीच से अप, डाउन और थर्ड लाइन गुजरी है। हाथियों का झुंड अक्सर रेलवे ट्रैक को पार करता है। इस स्थिति में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। हाथी किसी ट्रेन की चपेट में आ सकते हैं। इससे ट्रेन दुर्घटना भी हो सकती है। हाथी और ट्रेनों की सुरक्षा के लिए जंगली इलाके में रेलवे लाइन के किनारे बाड़ नहीं बनाए गए हैं। वहीं अंडरपास भी नहीं बना है। लिहाजा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। हालांकि जंगलों में हाथ...