घाटशिला, फरवरी 19 -- चाकुलिया: चाकुलिया के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी से सटे श्यामसुंदरपुर पंचायत के खड़गबेड़ा गांव के पास बुधवार की सुबह एक बाघ के आने की सूचना से दहशत फैल गया। जानकारी के मुताबिक दो ग्रामीणों ने स्वर्णरेखा नदी के किनारे बाघ देखने की पुष्टि की। सूचना पाकर चाकुलिया से वन विभाग की टीम खड़गबेड़ा पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। इस टीम में वनरक्षी तपन कुमार मुंडा, भादू राम सोरेन, संतोषील घोष और अजीत मुर्मू समेत क्विक रिस्पांस टीम के सदस्य शामिल हैं। बाघ देखने वाले दोनों ग्रामीणों को वन विभाग की टीम ने बाघ, तेंदुआ और चीता की तस्वीर मोबाइल पर दिखाई तो दोनों ग्रामीणों ने कहा कि बाघ और चीता नहीं तेंदुआ था। जानकारी के मुताबिक यह तेंदुआ मुसाबनी वन क्षेत्र के गुड़ाबांदा की ओर से स्वर्णरेखा नदी पर कर आया था। ग्राम...