घाटशिला, जुलाई 5 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत बर्डीकानपुर- कालापाथर पंचायत के पश्चिम बंगाल की सीमा से दुर्गम इलाके में कई विद्यालय के भवन जर्जर स्थिति में हैं। इन भवनों में बच्चों को बैठना खतरे से खाली नहीं है। मधुपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के दो भवन जर्जर हो गए हैं। बरसात में छत से पानी गिरता है। इस स्थिति में एक ही कमरे में कक्षा एक से लेकर पांच तक के बच्चों को पढ़ना पड़ता है। इस विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 90 है। अधिकांश विद्यार्थी मधुपुर, जोभी, पोचापानी जैसे गांवों से पढ़ने के लिए आते हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार बेरा ने बताया कि विद्यालय में तीन भवन हैं। इनमें से दो भवन जर्जर हो गए हैं। दीवारों में दरारें पड़ गयी हैं। वर्षा होने पर दोनों भवन की छत से कमरों में पानी गिरता है। इन दोनों भवनों की जर्जर हाल...