घाटशिला, जुलाई 9 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार के वार्ड नंबर 12 में स्थित नागानल मंदिर परिसर विगत कई दिनों से हो रही बारिश के कारण जल मग्न हो गया है। मंदिर परिसर में चारों ओर जल का जमाव हो गया है। मंदिर के चबूतरे तक पानी पहुंच गया है। इसके कारण मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियां हो रही हैं। वहीं दुर्गंध फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। मंदिर की चहारदीवारी तीन - चार फुट तक पानी में डूबी है। इसके कारण चहारदीवारी के ध्वस्त होने की संभावना बनी हुई है। मंदिर परिसर से जल निकासी का कोई रास्ता नहीं है। इसलिए बारिश के पानी से मंदिर परिसर लबालब भर गया है। मंदिर परिसर तालाब में तब्दील हो गया है।श्रद्धालुओं के मुताबिक नगर पंचायत के तहत मंदिर के पूर्व और दक्षिण दिशा में नाली का निर्माण करवा दिया गया है। मंदिर के ...