घाटशिला, जुलाई 11 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के बर्डीकानपुर - कालापाथर पंचायत के लाउबेड़ा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का वर्षों पूर्व निर्मित भवन जर्जर हो गया है। भवन के कमरों के छत से प्लास्टर टूट कर गिरता है। बरसात में झरना की तरह छत से कमरों में पानी गिरता है। इसके कारण एक ही कमरा कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को बैठा कर पढ़ना पड़ता है। यह स्थिति पिछले कई साल से है।भवन के जर्जर होने से बच्चों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी होती है। भवन का एक कमरा पूरी तरह से जर्जर हो गया है। अत्यधिक वर्षा होने के कारण बच्चों को भवन के बरामदे में बैठ कर भी पढ़ना पड़ता है। क्योंकि दूसरे कमरे की छत से भी पानी टपकता है। इस विद्यालय में किचन की भी उचित व्यवस्था नहीं है। टीन के शेड के नीचे बच्चों के लिए मध्यान भोजन बनता है। इस विद्यालय में 19 बच्चे नामांकि...