घाटशिला, दिसम्बर 3 -- घाटशिला, संवाददाता। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 18वीं विजय बोस मेमोरियल पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच राखा कॉपर स्टेडियम में पोटका बनाम मऊभंडार और वीणापानी स्टेडियम बहरागोड़ा में चाकुलिया बनाम पटमदा ए के बीच मैच खेला गया। राखा कॉपर स्टेडियम में पोटका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 30 ओवर के मैच में पोटका की टीम ने 30 ओवर में 10 विकेट खोकर 90 रन बनाए। जिसमें रंधीर गोप 16 गेंद में 5 चौक के मदद से 32 रन और रियांतिका हाडगदड़ा 40 गेंद का सामना करके 8 रन बनाए। मऊभंडार की ओर से गेंदबाजी में शिवम शर्मा 6 ओवर 1 मेडन 14 रन देकर के 4 विकट, अविनाश सिंह ने 6 ओवर में 2 मेडन 9 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जवाबी पारी खेलने उतरी मऊभंडार की टीम 19 ओवर में 6 विकेट खोकर ...