घाटशिला, अक्टूबर 15 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया के मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को व्यावसायिक कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने कौशल और सृजनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने आईटी, हेल्थ केयर तथा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ट्रेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई। इसमें कुल 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया और 20 मॉडल तैयार किए गए। प्रतियोगिता में वर्ग 12 के बुद्धदेव दास, हिमांशु महतो, शुभम बेरा, साजन शर्मा और लक्ष्मीकांत गोप द्वारा 'एप डेवलपमेंट फॉर सोशल गुड' टॉपिक पर प्रस्तुत मॉडल ने सर्वाधिक 29 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वर्ग 11 (विज्ञान) के हरे कृष्ण दास एवं प्रेमजीत...