घाटशिला, फरवरी 7 -- चाकुलिया। गर्मी की दस्तक से चाकुलिया प्रखंड में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को हवाई पट्टी क्षेत्र की झाड़ियों में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी। आग तेजी से फैली। एक बड़े भूभाग पर फैल गई। आग की लपटें उठने लगी और इलाका धुआं से भर गया। उल्लेखनीय हो कि गर्मी शुरू होते ही चाकुलिया वन क्षेत्र के जंगलों में आग लगने का दौर शुरू हो जाता है। इस आग से पेड़ और पौधे जल जाते हैं। छोटे-मोटे वन्य प्राणियों की आग से जल कर मौत हो जाती है। जंगल में लगने वाली आग से सर्वाधिक नुकसान काजू के जंगलों में होती है। फूल और फलों से लदे काजू के सैकड़ों पेड़ जल जाते हैं। इससे काजू का उत्पादन काफी कम हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...