घाटशिला, नवम्बर 18 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या छह के निवासी प्रफुल्ल महतो के पुत्र सुनील महतो की 15 नवंबर की रात चाकुलिया के हवाई पट्टी में हत्या की गई। 16 नवंबर की सुबह लोगों ने हवाई पट्टी पर शव देख इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों के मुताबिक सुनील महतो अपनी बाइक (जेएच-05 डीसी-5369) से 15 नवंबर को निकला था। हत्या के बाद आरोपी उसकी बाइक और मोबाइल भी साथ लेकर गये हैं। घटना स्थल पर बाइक और मोबाइल नहीं मिली। पुलिस ने खोजी कुत्ता का भी सहारा लिया, लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। हत्या क्यों की गई, उठ रहे सवाल जानकारी के अनुसार, पुलिस को कुछ युवकों का नाम मिला है, जो सुनील महतो के साथ 15 नवंबर को साथ गये थे। पुलिस उन युवकों को गिरफ्तार करने के लिए रविवार शाम से ही लगातार छापामार...