घाटशिला, नवम्बर 14 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित राणी सती दादी मंदिर में गुरुवार को मंगसीर वदी नवमी उत्सव भक्ति भाव से मनाया गया। इस वार्षिक आयोजन को लेकर मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया था। वहीं, दादी की ज्योत जलाई गई थी। मंदिर परिसर में सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गया था। प्रातः 7:30 बजे मंगल आरती की गई। संध्या 5:00 बजे से मंगल पाठ शुरू हुआ, जिसमें जमशेदपुर से आई पाठ वाचिका प्रीति शर्मा ने दादी की महिमा का बखान किया। इस दौरान दादी का जन्मोत्सव भी मनाया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर सामूहिक मंगल पाठ किया। रात्रि में स्थानीय कलाकारों ने भजन कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर राणी सती भक्त मंडली के प्रभात झुनझुनवाला, दीपक झुनझुनवाला, माधव झुनझुनवाला, हरि रुंगटा, माधवी ...