घाटशिला, मई 2 -- चाकुलिया प्रखंड स्थित चौठिया गांव में मई दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए। विधायक ने लाल झंडा फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि मजदूर वर्ग हमारे देश की रीढ़ है। मजदूरों के कठिन परिश्रम से ही देश की प्रगति संभव है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मजदूरों के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए वे सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे। इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शिव चरण हांसदा,सचिव बलराम महतो,पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष साहेब राम मंडी, भृति सुंदर महतो,गौतम दास,ग्राम प्रधान भागवत टुडू,नगर पंचायत के सचिव सुजीत दास,राम बास्के,मनोज महतो,मिथुन कर,मनोज गोप,कीर्ति महतो, रंजीत दास, सहदेव गोप,संजीत सिंह समेत मजदूर यून...