घाटशिला, फरवरी 16 -- चाकुलिया। चाकुलिया के पाथराघाटी गांव के पास शनिवार दोपहर दो बाइक में सीधी टक्कर में एक की मौत हो गई है,जबकि पांच युवक घायल हो गये हैं। मृतक की पहचान माटियाबांधी गांव के गुरुचरण महतो के रूप में हुई है। सभी घायलों को चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया गया। घायल में धालभूमगढ़ प्रखंड के दोलकी गांव के अजय महतो, सुनील कर्मकार, गणेश महतो और माटियाबांधी गांव के अनिमेश महतो और पिंटू लाल गोप शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस और बाइक से सीएचसी पहुंचाया गया। यहां डॉ. संपा मन्ना ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार दोनों ही बाइक पर तीन-तीन युवक सवार थे और दोनों बाइक की रफ...