घाटशिला, अगस्त 7 -- चाकुलिया। झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर है। इसी बीच बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने भारत सरकार से एक भावनात्मक अपील की है कि शिबू सोरेन को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। विधायक समीर मोहंती ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पूर्व में (ट्विटर )से एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है। गुरुजी को भारत रत्न मिले - यही हम सबकी आवाज़ है। दिशोम गुरु शिबू सोरेन सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि पूरे झारखंड और देश के आदिवासी समाज की आत्मा थे। उन्होंने जीवन भर जल, जंगल, जमीन और अस्मिता की रक्षा के लिए संघर्ष किया। भारत रत्न उनके त्याग और विरासत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 10 अगस्त को शोक रैली निकालने का निर्णय वहीं, झामुमो कार्याल...