घाटशिला, अगस्त 6 -- चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड स्थित कुचियाशोली में जेएलकेएम के कार्यालय में मंगलवार को राज्यसभा सांसद सह पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन होने पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जेएलकेएम के सदस्यों ने गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर प्रार्थना की। इस श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के केंद्रीय युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष शंखदीप महतो, प्रखंड अध्यक्ष सुफल महतो, जिला सदस्य अनिर्बान सिंह राय, असित महतो, ज्योतिर्मय महतो, कुंज बिहारी, रखित सिंह, स्वपन महतो, धनंजय महतो, गुरु चरण महतो, विष्णु शंकर महतो, सौरव राणा, अरुण पातर, ऋत्विक महतो आदि उपस्थित थे। शंखदीप महतो ने कहा कि गुरुजी की विचारधाराओं पर चल कर ही हम गुरुजी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

हिंदी हि...