घाटशिला, अगस्त 4 -- चाकुलिया। चाकुलिया के जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत लगभग दो करोड़ की लागत से बन रहे स्टॉफ वाटर के निर्माण में भारी अनियमितताएं बरतने का आरोप पद्मश्री जमुना टुडू ने लगाया है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत वे उपायुक्त से करेंगी। जमुना टुडू ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर रविवार को मैंने योजना स्थल पर जाकर निर्माण कार्य को देखा। इस भवन के निर्माण में घटिया सामग्रियों का प्रयोग किया जा रहा है। अत्यंत ही निम्न स्तर की ईंटों का प्रयोग हो रहा है। योजना स्थल पर किसी प्रकार का सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है। इससे भवन की प्रक्कलित राशि और मजदूरी दर का पता नहीं चल रहा है। भवन तथा चहारदीवारी के निर्माण में संवेदक द्वारा मनमानी तरीके से काम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर आज म...