घाटशिला, नवम्बर 16 -- चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड की जमुआ पंचायत अंतर्गत केरूकोचा स्थित खेरवाल विद्या थान में शनिवार को झारखंड का 25 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डोमन मांडी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में बच्चों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक सूरज प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने सबसे पहले धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पित किए और भगवान बिरसा मुंडा अमर रहे का नारा लगाया। समारोह के दौरान शिक्षकों ने मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक सूरज प्रसाद सिंह को जयपाल सिंह की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में आसेका के अध्यक्ष सुभाष मांडी, सचिव शंकर सोरेन, मुखिया फुलमनी मांडी, राम मांडी, पालू राम सोरेन, चैतन्य ...