घाटशिला, अगस्त 28 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत के मौरबेड़ा में एक जंगली हाथी ने गुरुवार की सुबह करीब 4:30 बजे भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति को तोड़ दिया। यह मूर्ति वर्षों पूर्व सड़क के किनारे स्थापित की गई थी। चबूतरे से टूट कर जमीन पर गिरी मूर्ति को वार्ड मेंबर पुकुल मुंडा ने भरत मुंडा, लाल मोहन मुंडा, शहनाई मुंडा, चामटू मुंडा,अरब सिंह मुंडा, लापसु मुंडा और रंजीत मुंडा के साथ मिलकर क्लब भवन में सुरक्षित रख दिया है।ग्रामीणों के मुताबिक पास के जंगल में कई हाथी शरणागत हैं। आज सुबह में एक हाथी जंगल से निकल कर भगवान बिरसा की मूर्ति के पास आया और चबूतरे पर स्थापित मूर्ति को तोड़ दिया। इससे मूर्ति जमीन पर गिर पड़ी। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले कई दिनों से इस इलाके में जंगली हाथियों की आवाजाही बढ़ गई है। इसके कारण ग्रामीण दहशत के स...