घाटशिला, फरवरी 19 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातू पंचायत के अंधारिया गांव के पुराना बस्ती टोला के पास चड़ईडुबा नाला पर 1994 में सुनिश्चित रोजगार योजना के तहत निर्मित चेकडैम किसानों के लिए वरदान बना है। ‌तत्कालीन विधायक देवी पद उपाध्याय के कार्यकाल में तीन लाख की लागत से इस चेकडैम का निर्माण हुआ था। ‌तीन साल पूर्व यह चेकडैम क्षतिग्रस्त हो गया था। किसानों ने आपसी सहयोग से इसकी मरम्मत कराई थी। आज इस चेकडैम के पानी से आसपास में 50 बीघा खेत में गरमा धान की फसल लहलहा रही है। ‌वहीं यह चेकडैम ग्रामीणों के नहाने और मवेशियों को पानी पीने के काम में भी आ रहा है। इन दिनों चेकडैम के पास पानी भरा है। चेकडैम के पानी से कालियाम पंचायत के कालियाम गांव और सोनाहातू पंचायत के आंधारिया के पुराना बस्ती टोला के किसान खेती करते हैं।पुराना बस्ती के किसान...