घाटशिला, जून 9 -- चाकुलिया: चाकुलिया में 10 जून को 11 केवी चाकुलिया पीएसएस के तार से सटे पेड़ों की डालियों की कटाई-छटाई एवं मेटेनेंस कार्य हेतु सुबह 10 बजे से 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं बालीबांध पीएसएस में सुबह नौ बजे से 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस अंतराल से पूर्व अगर कार्य संपन्न हो जाता है तो विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इसकी जानकारी कनीय अभियंता सुशांत हेंब्रम ने दी। उन्होंने बताया कि बारिश और आंधी के मौसम में बिजली तारों से सटे पेड़ों की डालियों की कटाई और छंटाई जरूरी है। ताकि बारिश और आंधी के दौरान बिजली बाधित नहीं हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...