घाटशिला, जून 30 -- चाकुलिया: हूल दिवस के अवसर पर सोमवार को चाकुलिया प्रखंड के मेम क्लब के पास शहीद चानकु महतो स्मारक समिति ने हुल विद्रोह के नायक अमर वीर शहीद चानकू महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्मारक समिति के सदस्यों ने बताया कि शहीद चानकू महतो संथाल हुल विद्रोह के महानायक सिद्धो - कान्हो, चांद - भैरव, फूलो - झानो के साथ मिल कर एक साथ अंग्रेज के विरुद्ध हूल विद्रोह किया था। मौके पर समिति के हरिशंकर महतो,उत्तम महतो,सपन महतो, कोकिल चंद्र महतो,दिलीप महतो,चंदन महतो, टुलू साव, गिरीश महतो,जितेंद्र महतो, मनोरंजन महतो, शेखर महतो,शेखर गोप,नित्यानंद मोहंती आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...