घाटशिला, जून 25 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र में एक बार फिर से हाथियों का उपद्रव शुरू हो गया है। विगत रात्रि एक जंगली हाथी हवाई पट्टी क्षेत्र से निकल कर नागानल मंदिर के पास आ पहुंचा। इससे नागानल कॉलोनी और बीड़ी बस्ती के ग्रामीणों में दहशत फैल गया। हाथी ने नागानल मंदिर के सामने एक गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद हाथी ने मंदिर के पीछे स्थित चहारदीवारी को तोड़ दिया। विदित हो कि पिछले दो वर्षों के दौरान जंगली हाथियों इस मंदिर की चहारदीवारी को कई बार तोड़ा। इसके कारण मंदिर कमेटी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ग्रामीणों के मुताबिक हवाई पट्टी से सटे जंगलों में कई जंगली हाथी शरण लिए हुए हैं। शाम होने के बाद हाथी वहां से आकर नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र में उपद्रव मचाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...