घाटशिला, मई 23 -- चाकुलिया: चाकुलिया वन विभाग कार्यालय में शुक्रवार को वन विभाग ने हाथियों के हमले से मृत तीन लोगों के आश्रितों और पांच घायल व्यक्तियों को मुआवजा राशि का भुगतान किया गया। विधायक समीर कुमार मोहंती,जिला परिषद की सदस्य धरित्री महतो और रायदे हांसदा के हाथों चेक प्रदान किया गया। चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थाना अंतर्गत इंदबनी गांव के मृतक देवाशीष मुंडा की पत्नी दिव्या भारती मुंडा को तीन लाख, चियांबांधी गांव के रतनी सबर की भतीजी बसंती सबर को तीन लाख, गोहालमुड़ा के बबलू बास्के की पत्नी मालती बास्के को 3.75 लाख का चेक दिया गया। वहीं हाथी के हमले से घायल चाकुलिया प्रखंड के रघुनाथपुर गांव निवासी साल्गे मुर्मू को 1.45 लाख, बड़ामारा के कुनाराम मुंडा को 1.50 लाख, श्यामसुंदरपुर थाना अंतर्गत हरिनिया गांव के सुशेन शेखर गिरी को 1.50 ल...