घाटशिला, जून 7 -- चाकुलिया: चाकुलिया के माचाडीहा के पास विगत रात एक हाथी के हमले से प्राईवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी का बाइक सवार सुपरवाइजर प्रदीप कुमार बाल बाल बच गया। हाथी ने बाइक को अपने पैरों से तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक माचाडीहा में पाइप लाइन का काम चल रहा है। काम समाप्त होने के बाद रात में प्रदीप कुमार अपनी बजाज बाइक से चाकुलिया आ रहा था। इसी दौरान हवाई पट्टी के पास एक सिंगल हाथी ने उस पर हमला कर दिया। प्रदीप कुमार ने बाइक से कूद कर अपनी जान बचाई। इसके बाद हाथी ने बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। विदित हो कि विगत कई दिनों से किसी इलाके में हाथियों की आवाजाही बढ़ गई है। खासकर रात्रि में हाथी जंगल से निकल कर उपद्रव मचाने लगते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...