घाटशिला, जून 28 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड में हवाई पट्टी से मुराल जाने वाली सड़क पर स्वर्णरेखा परियोजना की चांडिल मुख्य बांयी नहर की शाखा नहर की पुलिया पर सावधान! असावधानी से जा सकती है जान। क्योंकि जर्जर पुलिया के पास संपर्क पथ के आधे भाग का भारी बारिश के कारण कटाव हो चुका है। टेंपो और चार चक्का वाहन इस पुलिया पर दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में गिर सकते हैं। क्योंकि कटाव के कारण इन वाहनों का पार होना असंभव है।सिर्फ साइकिल और बाइक पार हो सकती है।बारिश के कारण पुलिया के संपर्क पथ का कटाव जारी है। यही स्थिति रही तो इस सड़क पर आवागमन ठप हो जाएगा।वर्षों निर्मित पुलिया भी जर्जर हो चुकी है। सरिया निकल आए हैं।विदित हो कि हवाई पट्टी से मुराल तक जाने वाली यह सड़क पूर्णापानी, ज्वालभांगा, रांगामाटिया, टांगाशोली समेत कई गांवों को जोड़ते हुए मुराल के प...