घाटशिला, मई 14 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के तड़ंगा और कमारीगोड़ा गांव में चल रहे अखंड हरिनाम कीर्तन में बुधवार को विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए। विधायक ने राधा कृष्ण पूजा अर्चना की और ग्रामवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की। विधायक ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया। विधायक ने जमीन पर बैठकर श्रद्धालुओं के साथ प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पतित पवन दास, मिथुन कर, गणेश दत्त समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...